कुछ ऐसी हमारी College life थी!!

वो admissions के दिन और cut off की tension,
ले लिया जिसने हमारा सारा attention,
entrance exam hall में भी अलग शान्ति छाई थी,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।

वो entrance result की tension अलग थी,
और qualify न करने का भयानक था खौफ,
selection की खुशियां भी लेकिन, अद्भुद घर में छाईं थीं,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।

दूसरे हफ्ते से शुरू हुआ proper classes का सिलसिला,
और उन्हें bunk करने से एक हुआ अपना रास्ता,
75% compulsory attendance ने अच्छी डांट खिलवाई थी,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।


वो free time में अपना canteen को भागना,
और वहीँ पर अपनी पंचायत बैठना,
दोस्तों के tiffin से तो, लौकी भी चुरा के खाई थी,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।

वो boring professors की भी classes attend करना,
और assignment न complete करने पर उनकी डाँट से बचना,
exams ने तो सबको नानी, दादी याद दिलाई थी,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।


वो last semester तक आते आते पक्का ढीठ बन जाना,
और juniors को अपने 1st year के किस्से सुनना,
वो farewell वाली शाम एक अलग ही विदाई थी,

कुछ ऐसी हमारी college life थी।

आया है वो आखरी समा,
पता नहीं अब जायेंगे, हम कहाँ, और तुम कहाँ,
लेकिन याद करेंगे सभी को जिन जिन से यारी निभाई थी,

कुछ ऐसी खट्टी मीठी हमारी college life थी।

Best wishes for your future and an awesome life ahead
from
Campus Haat

[DISPLAY_ACURAX_ICONS]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *