Frequently Asked Questions

English

This program is intended for anyone who is keen to start his/her own business and become independent. We expect participation from people with varied backgrounds.

Campus Haat will provide business and technical support necessary for the job. We will also split the cost of the Rangers employed.

The training involves technical, business and soft skill training which can take up to one week (20 hours) for completion.

The fee amount is Rs. 25000 that needs to be paid in a single installment while enrolling in the program. However, a monthly stipend of Rs. 2500 over a period of 10 months would eventually make net investment = 0 if you continue the program.

We value a relationship of responsibility and trust. This fee is a token of commitment towards Campus Haat for the year and the future partnership.

Aadhar Card, Pan Card and Address Proof.

CampusHaat will provide you with the necessary software to manage and monitor delivery.

Upon cancellation, the contract will be terminated. However, the fee will be reimbursed partially.

No, you are only expected to be motivated, driven, and possess the business acumen to start your journey towards an independent and profitable venture.

You can be involved in an independent business. However, being involved in another hyperlocal business would arise a conflict of interest. More details on this will be available in the contract given by CampusHaat.

The only requirement for enrolling in the program is the motivation to work hard and the ability to address stressful situations. Campus Haat will provide all the remaining training relevant to the job including soft skills, verbal and written comprehension.

Under such a circumstance, the entrepreneur will take responsibility as the area manager in his/her new residential region. More details will be specified in the contract. The process involving the identification of local service providers and business owners would have to start from scratch. However, Campus Haat will assist you at every step during this transfer.

We do not have the financing capabilities or necessary collaborations with financing agencies at this point. However, we are planning to establish such collaborations in the coming time, in which case the financing would be possible.

The referrer and you would get a bonus of Rs. 3000 and Rs. 2000 respectively upon completion of the training and signing of the contract.

Yes. As long as the entrepreneur has the drive and motivation to work hard and succeed, you are welcome to be a part of the CampusHaat family.

Hindi

कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यापार शुरू करना चाहता है और स्वतंत्र बनने की इच्छा रखता है वह इस प्रोग्राम मे भाग ले सकता है। हम आशा करते है की विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोग इस प्रोग्राम का हिस्सा बने।

इस काम के लिये जरूरी व्यापारिक और तकनीकी सहयोग कैंपस हाट की तरफ से दिया जायेगा| इसके अलावा कार्यरत रेंजर्स का दर भी विभाजित किया जाएगा|

इस प्रोग्राम में आपको तकनीकी, व्यावसायिक और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका कालावधि लगभग एक सप्ताह (२० घंटे) का होगा।

प्रोग्राम शुल्क २५००० रु. है जिसका भुगतान भाग लेते समय एकसाथ करना जरूरी है। आपके प्रोग्राम में भागीदार बने रहने पर यह राशि २५००० रु मासिक वेतन के रूप में दस महीने में वापस कर दी जाएगी। इस प्रकार कुल निवेश शून्य होगा।

यह काम जिम्मेदारी और विश्वास का है| हम आपकी कैंपस हाट के साथ एक साल के लिए सम्पूर्ण प्रतिबद्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं |

आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पते का प्रमाणपत्र।

आपको डिलिवरी की देखरेख करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर कैंपस हाट की तरफ से दिया जाएगा|

इस प्रोग्राम को रद्द करते ही आपका कैंपस हाट के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा| जमा की गई फी शुल्क आंशिक रूप से वापस दी जाएगी|

इस प्रोग्राम का सदस्य बनने के लिए केवल संकल्प, उत्साह, और व्यापारिक नजरिये की जरूरत है।

आप अन्य स्वतंत्र व्यवसाय का हिस्सा हो सकते है। लेकिन अगर आप किसी और हाइपरलोकल व्यवसाय का हिस्सा हैं तो यह हमारे पारस्परिक व्यावसायिक हितों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस विषय पर कैंपस हाट के कॉन्ट्रैक्ट में विस्तार से स्पष्टीकरण दिया जाएगा।

इस प्रोग्राम मे भाग लेने के लिए केवल संकल्प और उत्साह का होना काफी जरूरी  है। बाकी प्रशिक्षण आपको ट्रेनिंग के दौरान कैंपस हाट की तरफ से दिया जाएगा। 

इस प्रकार की परिस्थिति में आप आपके नये क्षेत्र के एरिया मैनेजर की जिम्मेदारी लेंगे। इस क्षेत्र में आपको नये सिरे से काम शुरू करना होगा। इस प्रक्रिया में कैंपस हाट हर समय आपकी मदद करने के लिए तैयार है।

कैंपस हाट फिलहाल इस विषय मे कोई सहायता नहीं कर सकता हैं। हालाँकि इस दिशा में हमारे प्रयास शुरू है और हम आशा करते हैं के आने वाले समय में हम इस प्रकार की सहायता करने के समर्थ हो। 

ट्रेनिंग के समाप्त होने पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद आप और आपके रेफरर को २००० रु और ३००० रु के रूप मे बोनस दिया जाएगा। 

हाँ। केवल आप केवल उत्साह और आगे बढ़ने की इच्छा के साथ कैंपस हाट परिवार में शामिल हो सकते हैं।

Get in Touch

Contact Details

Phone Numbers​

+91 7607456098
+91 8299846890

Email

admin@campushaat.com

Address​

E106, VH Extension, IIT Kanpur, 208016

Have Questions?

Contact us